बस ऐसे ही प्यार निभाना

इशारो मे बातें करना,
दिल से दिल तक का सफर साथ चलना,
दुःख मे एक दुसरे को संभलना,
हार छोटी छोटी बातो मे खुशीया तलाशना,
साथ ना होके भी साथ देना,
भविष्य के सपने बुणना,
हमेशा एक दुसरे का सहारा बनना,
फिकर करते रहना,
एकदुसरे के लिये वक्त निकालना,
चाहे लाख लॉग तुम्हे दूर करणे की कोशिश करे,
पर एक दुसरे का हाथ कभी ना छोडना,
हमेशा मुस्कुराते रहना,
रिश्ता कोई भी हो,
बस ऐसे ही प्यार जिंदगीभर निभाना..
!!..Komal..!!

Comments

Popular Posts