ब्याहता का अंतर्मन💔

किसीं ने कहा था,
माँ तो सबकी अच्छी होती है,
फीर खतरनाक सास कैसे बन जाती है ।।

जवाब बहोत कडवा है लेकीन सच है ।

अपने बच्चे को तो सब प्यार करते है,
किसीं और की बेटी घर ला कर,
सब उसपे हक्क जमाते है ।
खिलोने की तरह,
उसके मन को भी तोड मरोडते है,
वजह सिर्फ इतनी है,
की वो पराये घर से आई है,
इसलीये उसे सब अपने,
काबू मे रखना चाहते है,
उसके कूछ कहने पर,
उसकी औकात निकालते है,
उसको ताने दिये जाते है,
बार बार जताया जाता है,
की ये तेरा घर नही है,
तेरा घर छोडके तू इस घर आई है,
इसलीये हम कहेंगे वो तुझे सूनना पडेगा,
वरना उठा के समान यहा से जाना पडेगा,
ससुराल मे पता होता है,अगर चली गयी,
तो उसके माँ बाप को समाज के ताने सुनने पडते है,
मायके की इज्जत बचाने के लिये,
वो खुदकी इज्जत दाव पर लगाती है,
चूप रहकर हर घाव सह जाती है,
वजह बस यही है की,
किसीं और घर की बेटी है,
जो ससुराल ब्याह कर आई है ।

Comments

Popular Posts