मेरे लिये यही काफी है😍

मुश्किल हे इस चाहत का इझहार कर पाना,
कभी नही चाहते तुमको खोना,
बस तुम मेरे साथ होना,
इनही खयालो मे रहना
मेरे लिये यही काफी है ।।
बचपन के सपनोवाला प्रिन्स चारमिंग,
बस तू ही हे मेरा वो किंग,
जो मुझे पहना दे अपने नाम की रिंग
इनही खयालो मे रहना,
मेरे लिये यही काफी है ।।
अंधेरी सडक पर चलना,
हाथ मेरा पकड चांदतारे देखना
गाने साथ गुनगुनाना,
बारीश मे भिग जाना,
तुम्हारी बाहो मे रहना,
इनही खयालो मे रहना,
मेरे लिये यही काफी हे ।।
©Komal owhal

Comments

Popular Posts